देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

अक्सर देखने में आता है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के ठेके के ढाबों पर यात्रियों को लूटा जाता है यानि यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है. इसको लेकर अक्सर यात्रियों और ढाबों के बीच विवाद होता रहता है। हालांकि अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने ऐसे मामलों में थोड़ी सख्ती दिखाई है। क्योंकि रोडवेज ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि यात्रियों को सीट पर बैठे-बैठे खाने-पीने का सामान उपलब्ध होगा.

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने स्पष्ट किया है कि अब ढाबा संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि काफी समय से ढाबों का टेंडर नहीं हुआ था। वह टेंडर अब खोल दिया गया है और इस सप्ताह के भीतर हमारी दो टीमें हल्द्वानी रूट और दिल्ली रूट पर जांच कर रही हैं और नए ढाबों का विश्लेषण करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट जल्द ही मिल जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद वह खुद दोबारा ढाबों का निरीक्षण करेंगे और वहां पाई गई कमियों को दूर किया जाएगा.

प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने कहा कि ठेके के ढाबों पर ओवररेटिंग की लगातार शिकायतें आती रहती हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने एक योजना तैयार की है। नई योजना के तहत बस की सभी सीटों पर एक होलोग्राम लगाया जाएगा, जिसके जरिए यात्री सीट पर बैठकर ऑर्डर कर सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यात्री को वह सामान सीट पर बैठने पर मिलेगा और वह भी प्रिंट रेट पर। इससे समय की बचत होगी और ओवररेटिंग भी नहीं होगी।