रुद्रप्रयाग , पहाड़ न्यूज टीम

गौरीकुंड में तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिरकर केदारनाथ यात्रा पर आया एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही महिला आरक्षक मौके पर पहुंची और कंडी के सहारे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. महिला सिपाही की मुस्तैदी से युवक की जान बच गई।

बता दें कि ग्राम सोगना रुद्रप्रयाग निवासी यात्री हरीश केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान वह तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिर गया। घटना की सूचना निकटतम ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात महिला कांस्टेबल कमलेश्वरी को दी गई। उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर गौरीकुंड पुलिस चौकी को सूचना दी और गिरे हुए युवक के पास गए तो देखा कि वह हल्की सांस ले रहा है. जिसके बाद घायल युवक को कंडी वाले को बुलवाकर गौरीकुंड अस्पताल लाया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया।

जहां से गौरीकुंड पुलिस एवं यात्रा प्रबंधन बल (वाईएमएफ) घायल युवक को स्ट्रेचर के जरिए बस स्टैंड गौरीकुंड ले गया। जहां से युवक को वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया। इस बचाव कार्य में न केवल सभी सदस्यों और प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टरों की टीम का योगदान रहा, बल्कि महिला आरक्षक का भी कार्य सराहनीय रहा. वहीं स्थानीय लोगों ने महिला कांस्टेबल के काम की काफी सराहना की.