देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM


उत्तराखंड में मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट के आधार पर उप समिति कर्मियों के मानदेय पर कैबिनेट फैसला करने जा रही है. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में उपनल कार्यकर्ताओं के मानदेय से जुड़ी रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है.

बता दें कि आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। इस दौरान कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इन विभिन्न उपसमितियों के संबंध में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट उप समिति की रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जा सकती है. यह रिपोर्ट कैबिनेट में आने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि पिछले दो मंत्रिमंडलों से यह रिपोर्ट लगातार नहीं रखी गई है.

वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इसे लेकर कैबिनेट बैठक में नाराजगी जताई है. ऐसे में इस कैबिनेट में इस मुद्दे पर चर्चा होने के बाद उपनल कर्मियों के मानदेय में वृद्धि पर फैसला लेना संभव माना जा रहा है.

वैसे आपको बता दें कि कैबिनेट उप-समिति ने अपनी रिपोर्ट में 15000 से 40000 तक मानदेय की सिफारिश की है और इसमें अकुशल कुशल और अर्धकुशल सहित अधिकारी वर्ग के लिए अलग-अलग स्लैब बनाए गए हैं. जाहिर है कैबिनेट में इस रिपोर्ट के आने के बाद मानदेय को लेकर सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है.