देहरादून, पहाड़ न्यूज़ टीम

7 जून से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में उत्तराखंड विधानसभा का सत्र होगा. जिसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है. यह बजट सत्र 7 जून से शुरू होगा। जिसमें धामी सरकार अपना बजट पेश करेगी।

बता दें कि बजट को आम जनता के अनुरूप बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लगातार जन संवाद कर रहे हैं. बीते दिन यानी 19 मई को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें उद्योग, व्यापार, होटल, पर्यटन, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों से सुझाव लिए गए थे। इसलिए सीएम धामी ने यह भी कहा है कि राज्य का बजट आम जनता का बजट बने।

वहीं, सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र मंगलवार, 7 जून से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) आहूत किया गया है. इस सत्र में सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके साथ ही आर्थिक सर्वे भी आएगा। आम लोगों के हिसाब से बजट तैयार करने के लिए सरकार लगातार लोगों से सुझाव भी ले रही है.

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने क्या बात की ? उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि वह खुद और विधानसभा के सभी अधिकारी-कर्मचारी बजट सत्र के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि उन्होंने इसे चुनौतीपूर्ण भी बताया है, लेकिन उन्होंने तैयारियां पूरी करने की बात कही. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि गैरसैंण में जब विधानसभा का सत्र होगा तो निश्चित तौर पर गैरसैंण के विकास और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.