देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

लगातार दूसरी बार उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बना रही है . राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने मनोनीत प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। इसके बाद पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई।

पहले इन विधायकों ने ली शपथ: प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई. कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूड़ी ने शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में सबसे पहले शपथ ली। सोमेश्वर से बीजेपी विधायक रेखा आर्य, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट, नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्य और देहरादून से बीजेपी विधायक सविता कपूर ने शपथ ली।

कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूडी ने गढ़वाली में शपथ ली है. वहीं टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी गढ़वाली में शपथ ली है. हालांकि, बाद में उन्हें हिंदी में शपथ लेनी पड़ी, क्योंकि कुछ तकनीकी गलती हो गई थी। रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी ने और थराली से बीजेपी विधायक भोपाल राम टम्टा ने भी संस्कृत में शपथ ली है। भरत सिंह चौधरी, भोपाल राम टम्टा, प्रमोद नैनवाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज ने संस्कृत में शपथ ली।

आपको बता दें, आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगी। उत्तराखंड विधानसभा में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। 2022 के चुनाव में बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं, जबकि 4 सीटें दूसरी पार्टियों को मिली थीं.