देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं में 1521 रिक्त पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में जिले के बागेश्वर, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और 46वीं कोर पीएसी उधम सिंह नगर में 5 जुलाई 2022 को निर्धारित समय से पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कर ली गयी है. , 2022.. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मैदानी जिलों की तुलना में पहाड़ी जिलों के आवेदक शारीरिक परीक्षा में आगे रहे हैं।

वहीं चार धाम यात्रा के कारण विलंबित चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिलों में 15 जून से शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा शुरू हो चुकी है. इससे पूर्व 10 में कुल 188177 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया है. राज्य के जिलों में अब तक जिसमें से 124884 आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें से कुल 96186 ने शारीरिक मानक परीक्षा उत्तीर्ण की। यानी अब तक फिजिकल एग्जाम में 77 फीसदी पास हुए हैं. इसमें मैदानी जिलों से ज्यादा उम्मीदवार पहाड़ी जिलों से पास हुए हैं.

10 जिलों में उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा का विवरण 15 मई से अब तक :

बागेश्वर:
जिले बागेश्वर में कुल 7913 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 5931 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 5186 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने का कुल प्रतिशत 87.43 प्रतिशत रहा।

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जिले में कुल 12000 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 8645 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 7241 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने का कुल प्रतिशत 83.75% रहा।

नैनीताल:
नैनीताल जिले में कुल 23384 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 15541 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 9289 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने का कुल प्रतिशत 59.77 प्रतिशत रहा।

उधम सिंह नगर
इसमें उधम सिंह नगर जिले के कुल 32498 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 21102 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 14719 थी। ऐसे में पुलिस की शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कुल प्रतिशत -69.75% था।

चंपावत:
इसमें जिला चंपावत से कुल 7868 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 5353 थी। अगर कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 4792 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने का कुल प्रतिशत 89.51 प्रतिशत रहा। .

अल्मोड़ा:
इसमें अल्मोड़ा जिले से कुल 12000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 7995 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 6020 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कुल प्रतिशत 75.29 प्रतिशत रहा।

पौड़ी गढ़वाली
इसमें जनपद पौड़ी गढ़वाल से कुल 11600 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 8458 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 6542 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कुल प्रतिशत 77.34 प्रतिशत रहा।

टिहरी गढ़वाल
: टिहरी गढ़वाल जिले में कुल 9515 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 6913 थी। अगर कुल योग्य उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 4976 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कुल प्रतिशत 71.98% रहा।

हरिद्वार
: इसमें हरिद्वार जिले में कुल 34599 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 21045 थी। अगर कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 17884 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने का कुल प्रतिशत 84.97% रहा।

देहरादून:
इसमें देहरादून जिले से कुल 36800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें फिजिकल में उपस्थित होने वाले आवेदकों की संख्या 23901 थी। अगर कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 19537 थी। ऐसे में यहां पुलिस शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने का कुल प्रतिशत 81.74% रहा।

ऐसे में पुलिस भर्ती परीक्षा के शारीरिक परीक्षण में कुल 188177 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 124884 ने हिस्सा लिया। वहीं, इसमें 96186 अभ्यर्थी पास हुए। ऐसे में पुलिस का फिजिकल टेस्ट कुल 76.97 फीसदी उम्मीदवारों ने पास किया है.