रुड़की , पहाड़ न्यूज टीम

नगर निगम पुल के समीप गंगनहर में स्नान कर रहा युवक अचानक पानी की तेज धारा में बहने लगा. उसे बहता देख तीन युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए। जहां डूबते युवक को बचाने के चक्कर में तीनों युवकों की हालत बिगड़ गई. वहीं, काफी दूर जाने के बाद तीनों युवकों ने अपनी जान से खिलवाड़ कर पुलिस की मदद से युवक को सुरक्षित बचा लिया. बताया जा रहा है कि गंगनहर में डूब रहा युवक नशे की हालत में था.

जानकारी के अनुसार नगर निगम पुल के समीप गंगनहर में एक युवक स्नान कर रहा था, इस दौरान वह अचानक डूबने लगा. उसी समय पास में नहा रहे तीन युवक उसे डूबता देख गंगनहर में कूद गए. इस दौरान गंगनहर में डूबते युवक को देखने के लिए नगर निगम पुल से लेकर नेहरू स्टेडियम तक भारी भीड़ उमड़ी। बताया जा रहा है कि डूबते युवक को बचाने के लिए गंगनहर में कूदे तीन युवकों की हालत भी बिगड़ गई.

इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद काफी दूर जाने के बाद तीनों युवक डूबते युवक को गंगनहर के किनारे ले आए. हालांकि, युवक इस कदर नशे में था कि वह अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा था. वहीं, जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचाने वाले युवकों की खूब तारीफ हो रही है.