देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

गोहत्या का विरोध करने पर कुछ समाजसेवियों को जान से मारने की धमकी मिली है. मामला देहरादून रायपुर क्षेत्र के नेहरू गांव का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता समेत क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जान-माल की सुरक्षा की मांग की. इस मामले में देहरादून एसएसपी ने रायपुर पुलिस को जांच के बाद मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

मामला पिछले 10 जुलाई 2022 का है। शिकायतकर्ताओं के आरोपों के मुताबिक, कुछ लोगों को थाना रायपुर के नेहरू गांव क्षेत्र में चिकन और मटन की दुकान चलाने वाले एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा गाय का वध कर मांस बेचने की सूचना मिली है । ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कुछ समाजसेवी मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचने के बाद साक्ष्यों के आधार पर चिकन की दुकान में गौ मांस बेचने की बात सही निकली. ऐसे में विरोध के दौरान आरोपियों ने लोगों से हाथापाई भी की. हालांकि स्थानीय पुलिस ने मामला शांत कराया और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कही. लेकिन अब आरोप है कि विवाद के एक दिन बाद विरोध कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को गोहत्या से जुड़े आरोपितों द्वारा धमकाया जा रहा है.

वहीं, शिकायतकर्ता विकास सुंदरियाल ने बताया कि वह लंबे समय से गौवंश संरक्षण सेवा समिति से जुड़े हुए हैं. यही कारण था कि उन्होंने गोहत्या की घटना का विरोध किया था। लेकिन अब उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.