रुद्रप्रयाग , पहाड़ न्यूज टीम

मई माह में ही ब्रह्म कमल केदारनाथ धाम में खिल गये है. केदारनाथ से सटे रामानंद आश्रम में तीन ब्रह्म कमल के फूल खिले हैं। ये ब्रह्म कमल भगवान केदारनाथ को अर्पित किए जाएंगे। ब्रह्मकमल न केवल उत्तराखंड का राजकीय फूल है, बल्कि एक धार्मिक और औषधीय पौधा भी है।

केदारनाथ के रामानंद आश्रम में ललित राम दास महाराज के प्रयासों से दो बगीचों में ब्रह्मकमल के लगभग 124 पौधे हैं। वह पिछले तीन साल से ब्रह्मकमल को अपने आश्रम में सुरक्षित रख रहे हैं। भले ही जुलाई-अगस्त में केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में ब्रह्म कमल खिलता है, लेकिन मई में ही ललित महाराज के बगीचे में तीन फूल खिल गए हैं, जो अपनी सुंदरता और सुगंध से बगीचे के साथ-साथ आश्रम को भी महका रहे हैं।

अब बाबा केदार के चरणों में ब्रह्म कमल अर्पित किए जाएंगे। । वहीं आश्रम आने वाले तीर्थयात्रियों ने भी उत्तराखंड के राजकीय फूल के खिलने पर खुशी जाहिर की है. बता दें कि पिछले दिनों केदारनाथ में पुलिस द्वारा तैयार की गई ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल बड़ी मात्रा में खिलते रहे है।