हल्द्वानी, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार की बेहद जरूरत है। प्रदेश की राजधानी को छोड़कर दुर्गम में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में राज्य से पलायन करना मजबूरी हो जाती है। उनके लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में राज्य में तीन नए डिग्री कॉलेज खोले जाने हैं। अब आपको उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

राज्य में जल्द ही तीन नए कॉलेज खुलेंगे। इसके लिए देहरादून में बालावाला, पौड़ी में श्रीनगर और पिथौरागढ़ में कनालीछीना को प्रस्तावित किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

वर्तमान में राज्य में 119 कॉलेज हैं, जिनमें लगभग 1,07,384 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। वहीं कई छात्र ऐसे भी हैं जो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज से दूरी के कारण स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। ऐसे में नए कॉलेज खुलने से इन तीनों क्षेत्रों के आसपास रहने वाले छात्रों के लिए ग्रेजुएशन करना आसान हो जाएगा.

उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक प्रो. आरएस भाकुनी ने कहा कि नए कॉलेज खोलने के लिए प्रस्तावित स्थान के आसपास स्कूलों की संख्या अच्छी होनी चाहिए, ताकि नए कॉलेजों को छात्र मिल सकें. इसके अलावा शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के लिए आवश्यक सुविधाओं का होना भी आवश्यक है। नए कॉलेजों के लिए जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी।

प्रदेश में 27 महाविद्यालयों के लिए बन रहे भवन

प्रो भाकुनी ने बताया कि जिला अल्मोड़ा में राजकीय महाविद्यालय दन्या एवं पौड़ी जिले के राजकीय महाविद्यालय कलजीखाल के निर्माण हेतु भूमि स्थानांतरण कर दी गयी है। अब जल्द ही भवन निर्माण का काम शुरू होगा। वहीं, राज्य में 78 कॉलेजों के अपने भवन हैं, जबकि 27 कॉलेजों के भवन निर्माणाधीन हैं. इसके अलावा 14 नए कॉलेजों के भवनों को शिफ्ट करने का काम चल रहा है।