लोहारी, PAHAAD NEWS TEAM

लखवाड-ब्यासी बांध जलविधुत परियोजना से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र जनजातीय राजस्व गांव लोहारी के काश्तकारों द्वारा आज प्रदेश सरकार तथा शासन-प्रशासन के विरोध में परियोजना स्थल जुड्डो में एक आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा उत्तराखण्ड की पुष्कर धामी सरकार तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया।

प्रदेश सरकार द्वारा तानाशाही की सारी हदें पार करते हुए 121 दिनों से आंदोलनरत लोहारी के ग्रामीणों को रात के अंधेरे में उठाकर मामूली धाराओं में जबरन जेल के अंदर डाल दिया,जिसमें कि प्रमुख रोल विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान का था,लोहारी के ग्रामीणों के जेल से मुक्त होने के पश्चात आज पुरे 19 दिन बीत चुके हैं किन्तु शासन-प्रशासन अभी भी गहरी नींद में सोने का कार्य कर रहा है,जिसको मद्देनजर रखते हुए विरोध स्वरूप आज लोहारी के ग्रामीणों को परियोजना स्थल जुड्डो में आक्रोश रैली का आयोजन करना पड़ा।

प्रशासन धारा 144 का हवाला देते हुए लोहारी के ग्रामीणों को परियोजना स्थल पर जाने से रोक रही है,प्रदेश सरकार को किसानों के हितों से अधिक परियोजना पुरी करने की चिन्ता है तथा किसानों को ईश्वर भरोसे छोड़ दिया जो कि बहुत हि दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज आक्रोश रैली में नरेश चौहान,दिनेश तोमर,सुखपाल तोमर,संदीप तोमर,यशपाल चौहान,रमेश चौहान,कुम्पाल चौहान,अमित चौहान,आशा चौहान,प्रमिला चौहान,सावित्री देवी,प्रमिला तोमर,गुड्डी तोमर,रेखा चौहान,अनिता चौहान,रीता तोमर,चन्दा चौहान,रोशनी देवी,सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे।