देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वहीं पीएम मोदी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 1000 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह देशभर के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्थापित करीब 161 ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

गौरतलब है कि बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले संबंधित व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से जांचने और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ कर रहे हैं. उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का खास लगाव है। इसी का नतीजा है कि उत्तराखंड को केदारनाथ सहित ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के पुनर्निर्माण, उड़ान योजना के जरिए हवाई संपर्क को मजबूत करने की सौगात मिली है.

पीएम मोदी के दौरे से मिलती है ऊर्जा : मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री देवभूमि आते हैं तो सभी को जनसेवा करने की नई ऊर्जा मिलती है. प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के विकास के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

PM Modi का कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी गुरुवार यानी आज सुबह दिल्ली से ऋषिकेश के हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सीधे ऋषिकेश हेलीपैड से एम्स अस्पताल जाएंगे। यहां वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब एक घंटे रुकेंगे और देश के कई ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. दोपहर में पीएम मोदी सड़क मार्ग से ऋषिकेश हेलीपैड जाएंगे.