देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

अब पर्यटकों के वाहन मसूरी नहीं पहुंच सकेंगे . मसूरी में पिछले वीकेंड पर लगे जाम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि पर्यटकों पर रोक लगा दी जाए. जिसके लिए सटल सेवा शुरू की जाएगी। मसूरी से पहले किंक्रेग में करीब 250 वाहनों की पार्किंग बनाई गई । मसूरी के होटल में बुकिंग कराने वाले या होटल में पार्किंग रखने वाले यात्रियों को ही कार से मसूरी जाने की अनुमति होगी।

वहीं, जिन लोगों ने मसूरी में होटल बुकिंग नहीं करायी है, उन्हें अपनी कार किंक्रेग की पार्किंग में खड़ी करनी होगी. इस सटल सेवा से एक तरफ जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं मसूरी के जाम से थोड़ी राहत मिलेगी. देहरादून पुलिस ने पहल की है कि अब वीकेंड पर मसूरी में मोटरसाइकिल सवारों को प्रतिबंधित किया जाएगा। मोटरसाइकिल सवार को पुलिस कुठाल गेट पर रोककर वापस भेज देगी।

मसूरी के पर्यटकों को देखते हुए पुलिस ने अब देहरादून शहर को जाम से दूर रखने के लिए रूट प्लान जारी किया है। रुड़की-चंडीगढ़ की ओर से आने वाले पर्यटकों के लिए माजरा से जोहड़ी गावं होते हुए मसूरी भेजा जाएगा। साथ ही हरिद्वार की ओर से आने वाले पर्यटकों को डोईवाला से मसूरी भेजा जाएगा। आपको बता दें कि वीकेंड पर मसूरी आने वाले पर्यटकों की वजह से देहरादून और मसूरी में जाम की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए पुलिस ने अब यह रास्ता तैयार किया है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि वीकेंड पर जो पर्यटक बाहर से आते हैं और जिनकी बुकिंग मसूरी के होटल में है और होटल में पार्किंग उपलब्ध नहीं है, उन्हें मसूरी से पहले किंक्रेग में पार्किंग में पार्क कराई जाएगी . वहां से आप सटल सेवा द्वारा मसूरी होटल जा सकते हैं। उसी तरह से वापसी में भी सटल से किंक्रेग पार्किंग आ सकते है।

किंक्रेग पार्किंग से मसूरी जाने के लिए देने होंगे 50 रुपये: एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि किंक्रेग से सटल सेवा के लिए टैक्सी यूनियन से बातचीत हो चुकी है. उनकी तरफ से बताया गया है कि सभी सटल सेवाएं शुरू की जाएंगी। जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 50 रुपये होगा। इसके लिए एसपी ट्रैफिक को भी निर्देश दिया गया है कि पार्किंग में रेट लिस्ट चिपका दी जाए, ताकि कोई भी अवैध वसूली या ओवरचार्जिंग न हो.