देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

राज्य की राजधानी देहरादून में एक बार फिर कोविड ने रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि, कई जिलों में अभी कोविड के मामले जीरो हैं। देहरादून में बुधवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई। राज्य भर में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। स्कूलों में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। देहरादून के एक बड़े स्कूल के दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल के दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर बाहरी लोगों का स्कूल में प्रवेश रोक दिया गया है। देहरादून के स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। इससे पहले देहरादून के एक स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ।

सचिवालय में कोरोना की दस्तक : देहरादून में कोरोना का संक्रमण यहीं नहीं थमा है. सचिवालय का एक आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही सीएमओ कार्यालय के एक डॉक्टर को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। अकेले देहरादून में बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमण की गति को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा देहरादून में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. राजधानी में मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति पर भी 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

कोविड के जिला निगरानी अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि देहरादून के एक बड़े स्कूल के दो छात्र भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही सचिवालय के एक आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी कोरोना की घुसपैठ हो गई है। सीएमओ कार्यालय के एक डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं, इन सभी लोगों को आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि इनमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ को घर में आइसोलेट कर सावधानियां बरती जा रही हैं। उत्तराखंड की बात करें तो यहां पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है.

आपको बता दें कि 3 दिन पहले कर्जन रोड, देहरादून स्थित एक निजी स्कूल का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रबंधन ने दो दिन के लिए स्कूल को बंद कर सैनिटाइज किया था . वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट की बात कही है.

बुधवार को मिले 24 संक्रमित: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. जबकि 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 80 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.42% है।