नैनीताल , PAHAAD NEWS TEAM

नैनीताल की सैर कर लौट रहे दो पर्यटकों में रोडवेज बस की सीट को लेकर विवाद हो गया. मामला जब हाथापाई तक पहुंचा तो हंगामा हो गया। इस दौरान बस में सवार अन्य लोगों के बीच भगदड़ मच गई। संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। फिर मामला शांत हो गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम यहां रोडवेज स्टेशन पर हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस में यात्रियों को बिठाया जा रहा था. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और फतेहपुर निवासी दो पर्यटक परिवार के साथ हल्द्वानी जाने के लिए बस में सवार हो गए. तभी उनके बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। बस में सवार अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों यात्रियों में हाथापाई हो गई। जिससे यात्रियों से भरी बस में भगदड़ मच गई। हंगामा बढ़ता देख बस संचालक दौड़ता हुआ पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा।

झगड़े की सूचना पर एसओ रोहिताश सागर, कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और झगड़ा करने वाले पर्यटकों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन वह पुलिस के सामने भी लड़ता रहा। इस पर उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। एसओ रोहिताश सागर के अनुसार मैनपुरी निवासी अशोक कुमार व फतेहपुर निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गयी. पर्यटकों को बस से उतारने के बाद बस को हल्द्वानी भेजा गया।