देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री) उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना और 200 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना और भारत का आत्मनिर्भर बनना इसके बजट आकार से भी दिखाई देता है. .उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के समय विदेशी मुद्रा कोष खाली होने और सोना गिरवी रखने का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के कारण 2014 में फाॅरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) 36 बिलियन डालर से बढ़कर अब 85 बिलियन डॉलर हो गया है।

मनरेगा के आंकड़े देते हुए मंत्री ने कहा कि 2014 में इसका बजट 33 हजार करोड़ था, जो हमारे प्रयासों से बढ़कर एक लाख करोड़ हो गया है. इसी तरह इंदिरा आवास योजना में 29 साल में तीन करोड़ 25 लाख घर बने, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में तीन करोड़ 10 लाख घर दिए गए हैं. वहीं कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत किया.