देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

इस समय देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. चुनाव में लगातार हार के कारण कांग्रेस संगठन को अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के हालात पर पार्टी 13 मई को राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है, जो 15 मई तक चलेगा. राजस्थान से निकलेगा रास्ता! उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता उदयपुर के चिंतन शिविर में शामिल होंगे .

13 से 15 मई तक उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में उत्तराखंड से कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे। उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के अंदर भी कांग्रेस संगठन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां भी नेताओं का विद्रोही रवैया देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड में पार्टी आलाकमान और कांग्रेस संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद वह आप में शामिल हो गए। कुल मिलाकर उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित सीडब्ल्यूसी के सभी सीएलपी नेता उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर में गहन मंथन होने वाला है कि कैसे कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित किया जा सकता है और पार्टी को कैसे मजबूत किया जा सकता है. इन सभी बातों पर उदयपुर में होने जा रहे चिंतन शिविर में गहनता से चर्चा की जाएगी।