देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

केंद्र सरकार की ओर से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण कराने की घोषणा के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने पत्र लिखकर स्कूलों में 15 साल से 18 साल तक के सभी बच्चों का ब्योरा मांगा है. वहीं, सीएमओ मनोज उप्रेती ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी ब्योरा जुटाने की लगाई गई है. वह घर-घर जाकर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं।

सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा सकता है, इसके लिए विभागीय टीमों को स्कूलों और कॉलेजों में भेजा जाएगा. उत्तराखंड के स्कूली कॉलेजों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उनका टीकाकरण करने के लिए डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा ।

साथ ही अभिभावकों से अपील की जाएगी कि वे अपने बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 10 जनवरी से उत्तराखंड में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।