देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए डीजीपी ने उत्तराखंड में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. साथ ही थाने में लोगों की सुनवाई नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

त्योहारों के मद्देनजर डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश दिए हैं. राज्य के सभी 13 जिलों के एसपी, एसएसपी सहित संबंधित पुलिस तंत्र से जुड़े इकाइयों को त्योहारी सीजन में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए धार्मिक आयोजनकर्ताओं और धर्म गुरुओं के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए त्योहार मनाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान डीजीपी ने सभी एसएसपी को थाना स्तर पर आ रही शिकायतों की सुनवाई नहीं करने पर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिला पुलिस को महिलाओं से संबंधित अपराधों की शिकायतों के लिए गौरा शक्ति एप को बढ़ावा देने और उसकी निगरानी के निपटारे के लिए जनपद पुलिस को आदेश दिए हैं.

डीजीपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश : जिन थाना सर्किल क्षेत्रान्तर्गत अभियोग अनावरण , संपत्ति की वसूली व गिरफ्तारी कम है, उनकी जवाबदेही तय की जाए. चार प्रमुख जिलों- देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में साइबर व एसओजी सहित संचालन के लिए एडीटीएफ के पर्यवेक्षण अधिकारी को नियुक्त करने के आदेश।

साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए साइबर सेल को मजबूत करने के लिए साइबर सेल में विशेषज्ञ कर्मियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। आगामी पर्व दशहरा, बारावफात एवं वाल्मीकि जयंती को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिला प्रभारियों को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के आदेश। इस अवसर पर आयोजन समितियों एवं धर्मगुरुओं से बात कर केंद्र एवं राज्य सरकार के कोरोना सम्बन्धी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा थानों पर जन शिकायतों को रिसीव न करने और शिकायतकर्ता का फोन न उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। त्योहारों को देखते हुए गलत तरीके से वाहन पार्क कर जाम की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महिलाओं की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई एवं उनसे प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग एवं निस्तारण के लिए बनाए गए गौर शक्ति एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए। ।