रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट 15 मई की जगह 15 जून से कराने का निर्णय लिया गया है.

देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आई है. लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। फिजिकल टेस्ट का इंतजार युवा लंबे समय से कर रहे थे। फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट 15 मई की जगह 15 जून से कराने का निर्णय लिया गया है. बाकी 10 जिलों में 15 मई से फिजिकल टेस्ट होंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा को देखते हुए यह बड़ा बदलाव किया गया है. यह आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है।

10 जिलों के अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।यह परीक्षा देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स, एस. डी. आर. एफ. मुख्यालय जौलीग्रांट देहरादून तथा आईआरबी द्वितीय ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्दोवाला में होंगे।10 जिले देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत है।

उत्तराखंड कांस्टेबल भर्ती 2022 फिजिकल टेस्ट


जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरूष) के 785, पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन ( पुरुष / महिला) के 445 कुल 1521 पदों हेतु आवेदन करने वाले जनपदवार अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी चल रही है। लेकिन इसी बीच चारधाम यात्रा आ चुकी है. रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में वर्ष 2022 की तीर्थ यात्रा (चारधाम यात्रा) शुरू हो गई है और यात्रा के दौरान देश भर से लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 2 साल बाद फिर से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है और चारधामों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यही कारण है कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा को 1 माह के लिए टाल दिया गया है। उत्तराखंड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा पहले 15 मई को होने वाली थी, लेकिन अब 15 मई के बजाय 15 जून से तीन जिलों में फिजिकल टेस्ट होंगे ।