उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

जिले में बर्फबारी के बाद अब पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, मुखबा, धराली, सुक्की, खरसाली, जनकी चट्टी, हरकीदून, सांकरी और केदारकांठा में बीते दिनों भारी हिमपात हुआ था।

रविवार को हर्षिल घाटी में वेयर ईगल डेयर की ओर से स्नो स्टॉर्म कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटकों को हर्षिल घाटी में बर्फबारी के बीच स्नो बाइक राइडिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटक हर्षिल घाटी की ग्रामीण जीवन शैली से भी परिचित हो रहे हैं।

शीतकालीन पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रही वेयर ईगल डेयर के संयोजक तिलक सोनी के नेतृत्व में पुणे मुंबई से 9 सदस्यीय पर्यटक बर्फीली सड़क का रोमांच लेकर हर्षिल पहुंचे, जहां हर्षिल वे वैली की बर्फ देखकर दंग रह गए. .

तिलक सोनी ने बताया कि बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती को देखकर रोमांच का एक अलग ही अनुभव होता है। इस अनुभव को जीवंत बनाने के लिए कई राज्यों के पर्यटक हर्षिल का रुख कर रहे हैं। इसके साथ ही बर्फ के बीच हर्षिल घाटी की खूबसूरती को देख पर्यटक भी गदगद हो रहे हैं। वहीं हर्षिल घाटी पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि यह उनके लिए एक अलग अनुभव है।