उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

डीएम मयूर दीक्षित की अनूठी पहल से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. शासकीय कन्या इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जब 9वीं कक्षा की गणित की शिक्षिका नहीं आई तो जिले के डीएम खुद छात्राओं को पढ़ाने लगे। इस दौरान मयूर दीक्षित ने छात्राओं को गणित से जुड़े अहम टिप्स भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से गणित के प्रश्न भी हल करवाए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कोरोना से पढ़ाई में जो फर्क आया है, उस कमी को पूरा करने का हमारा प्रयास है. वहीं जिलाधिकारी को शिक्षक की भूमिका में देख बच्चे भी काफी खुश हुए. डीएम मयूर दीक्षित शुक्रवार को शासकीय कन्या इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कक्षा 9वीं के गणित के शिक्षक नहीं आए तो जिले के डीएम मयूर दीक्षित ने खुद छात्राओं को पढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने लड़कियों से मुलाकात की।

डीएम ने छात्रों को दो चरों वाले रेखीय समीकरण और दो पाई के मान के सवालों का हल बताया । साथ ही कक्षा 9वीं के छात्रों से भी सवाल पूछे गए। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कोरोना काल के दो साल बाद छात्रों की पढ़ाई में काफी अंतर आया है. उस अंतराल के लिए एक खाका तैयार किया गया है और अच्छी शिक्षा के लिए छात्राओं को फिर से कैसे तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से यह भी निर्देश हैं कि शिक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई ढिलाई न बरती जाए. क्योंकि यह राज्य और देश के भविष्य का सवाल है।