धारचूला, PAHAAD NEWS TEAM

प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति का विरोध कर रहे धारचूला विधायक हरीश धामी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. धामी ने जिस तरह आलाकमान पर तीखे बयान दिए हैं और सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को कहा है, उसे आलाकमान ने गंभीरता से लिया है. साथ ही पार्टी छोड़ने को लेकर फेसबुक पर किए गए कुछ कमेंट्स भी धामी के खिलाफ जा रहे हैं. ये टिप्पणियां आलाकमान को भी भेजी गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक धामी द्वारा पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी बेहद गंभीर हैं. लेकिन अभी तक खुलकर कमेंट नहीं कर रहे हैं। जरूरी है कि माहरा सोशल मीडिया के जरिए इशारों-इशारों में कार्रवाई के संकेत जरूर दे रही हैं। माहरा ने फिर सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सभी नेताओं से सार्वजनिक रूप से बयान न देने का अनुरोध किया है. उधर, कोशिश करने के बाद भी धामी नहीं पहुंच सके। आज वह मीडिया से बातचीत करने से कतरा रहे थे।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, सार्वजनिक रूप से पार्टी विरोधी बयान देना गलत है। पार्टी के मंच पर बात रखनी चाहिए। कांग्रेस नेतृत्व अनुशासन को लेकर बेहद गंभीर है।