देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

राज्य में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. उत्तराखंड में बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है. वहीं, मौसम केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं, राज्य में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 18 रहने की संभावना है.

बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर पहाड़ियों से मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। वहीं, उत्तराखंड में तीन दिन की बारिश रुकने के बाद अस्थायी रूप से रुकी चारधाम यात्रा को सुचारू कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में आपदा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद शाह ने अब तक किए गए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सीएम धामी की पीठ थपथपाई और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

भारी बारिश से पहाड़ के कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की समस्या सामने आ रही है. वहीं कपकोट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भूस्खलन हो गया है. बागेश्वर कपकोट मार्ग मलबे से पूरी तरह अवरुद्ध है। जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

इन जगहों पर ऐसा रहेगा तापमान-