रुड़की , पहाड़ न्यूज टीम

मैंगलोर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में मजाक से मामले की शुरुआत हुई। साथ ही विवाद के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को टांडा भनेड़ा गांव के एक युवक की बारात झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गई. बारात में नाचते-गाते एक युवक की पेंट फट गई । पेंट फटने पर युवक के परिवार के एक व्यक्ति ने उसका मजाक उड़ाया। जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। उस समय विवाद के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि बारात गांव लौटी तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

आरोप है कि एक पक्ष ने गांव के ही अरशद के सिर में डंडे से हमला कर दिया. जिसमें अरशद घायल हो गए। जिसे आनन-फानन में रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान गांव में फायरिंग भी की गई. मामले में मैंगलोर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद हो गया है. उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.