हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्पष्ट किया कि वह उधम सिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. हल्द्वानी आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आर्य ने कहा कि हल्द्वानी, काशीपुर, सोमेश्वर से लेकर बागेश्वर तक के लोग चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा कर रहे थे. लेकिन मेरी कर्मभूमि बाजपुर है, इसके अलावा मैं कहां जाऊंगा। कुछ और लोगों के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए. अभी ढोल न बजाएं, नहीं तो लोग सतर्क हो जाएंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के छड़ायल स्थित आवास पर गुरुवार सुबह से कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके स्वागत के लिए ऊधमसिंह नगर जिले के विभिन्न इलाकों से लोग भी पहुंचे. इस दौरान आर्य ने कहा कि मेरा पूरा राजनीतिक जीवन कांग्रेस में ही रहा है। छात्र जीवन से ही पार्टी से जुड़े थे। मुझे गोद लेकर कांग्रेस ने मुझे सम्मान और पहचान दी। कैबिनेट मंत्री को जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, अध्यक्ष का पद दिया।

बाजपुर के लोगों ने मुझे परिवार के हिस्से के रूप में प्यार दिया है। मैंने खुद को मंत्री नहीं बल्कि सेवादार समझकर लोगों की सेवा की है। अभी के लिए, हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 18 अक्टूबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान से विजय शंखनाद जनसभा के माध्यम से भाषण देने के साथ ही अपनी आवाज बुलंद करेंगे. उनसे मिलने वालों में प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरेंद्र लाडी आदि पहुंचे थे.

कांग्रेस मेरे खून और डीएनए में है : संजीव आर्य

नैनीताल सीट से विधायक रहे संजीव आर्य ने कहा कि अब मूल कांग्रेस पार्टी में आ गया है. अब पूरा इंटरेस्ट भी आएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरे खून और डीएनए में है।

और दावेदारों ने ली राहत की सांस

कांग्रेस के पुराने दिग्गज नेता यशपाल आर्य की वापसी के बाद उनकी सीट को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। बाजपुर, हल्द्वानी, काशीपुर के अलावा आरक्षित सीटों के अलावा सोमेश्वर और बागेश्वर का जिक्र होने लगा. हालांकि अब आर्य के बाजपुर से ही लडऩे के बयान से अन्य जगहों से मैदान में उतरने की तैयारियों में जुटे कांग्रेसी नेताओं को फिलहाल तो राहत मिली है। ।