थत्युड , PAHAAD NEWS TEAM

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग टिहरी द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय थत्युड जौनपुर में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांवों से आए युवक और स्कूली छात्रो ने , महिला मंगल दल की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी.

मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सीता रावत बोली

थत्यूड में युवा उत्सव में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सीता रावत ने कहा कि युवाओं को लोक संस्कृति से जोड़े रखने के लिए वे प्रखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवा उत्सवों का आयोजन करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय गांव की छिपी हुई लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

प्रतियोगिता में स्थान

कार्यक्रम में एंकाकी , लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्युड ने लोक नृत्य में, द्वितीय स्थान रा० इन्टर कॉलेज थत्युड ने और तीसरा स्थान सरस्वती विद्या मन्दिर थत्युड ने प्राप्त किया ।

लोकगीतों में प्रथम स्थान शासकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्युड , द्वितीय स्थान महिला मंगल दल क्यारी तथा तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर थत्युड रहा। एंकाकी में प्रथम, शासकीय इंटर कॉलेज थत्युड तथा सरस्वती विद्या मंदिर थत्युड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य न्यायाधीश की भूमिका

यूथ फेस्टिवल में मुख्य न्यायाधीश की भूमिका में एमएल पठोई, लोक गायक संजय चंखवाण और मुनीम प्रधान थे.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश मोहन नयाल , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार , महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना रावत, अम्बिका सजवाण, कु० प्रीति नौटियाल, आरती नौटियाल, सुनिता सजवाण, पवन कुमार , प्रवीण, सुनील महल, बी एल शाह, पुष्पा पठोई ,सन्दीप राणा, मुकेश रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सजबाण ने किया।