अगर आप उत्तराखंड में पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत हैं या पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि राज्य के छह डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अब पासपोर्ट शनिवार को बनेंगे. इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 मई से शनिवार को अगले आदेश तक केंद्र खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा, श्रीनगर, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर और रुड़की में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं। इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जल्द ही जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि पासपोर्ट की बढ़ती जरूरतों और आवेदकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। मामले www.passportindia.gov.in कर लागू कर सकते हैं।