लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 25-08-2021 को लगातार 82वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें गांव के किसानों ने जमीन के बदले जमीन की मांग पुरी न होने के कारण राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदेश सरकार उदासीनता तथा निरंकुशता की सारे हदें पार चुके हैं,राज्य सरकार तथा शासन प्रशासन के नुमांईदे लोहारी के ग्रामीणों की सुध लेने को राजी नहीं है,जिस कारण लोहारी के ग्रामीणों को लगातार 82 दिनों से अपने अधिकारों की लडाई लडनी पड़ रही है,राज्य सरकार लोहारी के ग्रामीणों की अनदेखी करते हुए भेदभाव कर रही है जिससे कि ग्रामीण काफ़ी आहत महसूस कर रहे हैं,लोहारी के ग्रामीणों के साथ राज्य सरकार का ये दोहरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

लोहारी के ग्रामीणों की मांग है कि जब तक राज्य सरकार 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट के प्रस्ताव को पुनः कैबिनेट में लाकर बहाल नहीं कर देती तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्री भाव सिंह,नरेश चौहान,सुखपाल तोमर,दिनेश तोमर,संदीप तोमर,विजय चौहान,रमेश चौहान,रजत तोमर,अमित चौहान,अंकुश तोमर,महेश तोमर,गजेंद्र चौहान,सुरेन्द्र तोमर,केदार सिंह,स्वराज चौहान,विजय चौहान,राजेश चौहान,श्रीमति आशा चौहान,सावित्री देवी,ब्रह्मी देवी,रेखा चौहान,प्रकाशी देवी,प्रमिला चौहान,भीमो देवी,गुल्लो देवी,विनीता तोमर,रविता चौहान,सरिता चौहान,रेखा वर्मा,पिंकी,नथो देवी,चिंकी आदि उपस्थित रहे।