लोहारी,PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 02-09-2021 को लगातार 90वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

लोहारी के ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

लोहारी के ग्रामीणों ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ग्रामीणों को साढे चार वर्षों से छलने तथा बरगलाने का कार्य कर रही है,अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को विगत 89 दिनों से आंदोलन के रुप में लडाई लडनी पड रही है,प्रदेश सरकार तथा शासन-प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा है,प्रदेश हित तथा देशहित के लिए अपना पुस्तैनी गांव तथा सांस्कृतिक धरोहर को न्यौछावर करने वाले ग्रामीणों साथ अपनायी जाने वाली दोहरी नीति बेहद खेदजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण है।

लोहारी के ग्रामीणों की मांग है कि जब तक राज्य सरकार 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट के प्रस्ताव को पुनः कैबिनेट में लाकर बहाल नहीं कर देती तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।


धरना प्रदर्शन में सरदार तोमर,रमेश चौहान,गजेंद्र चौहान,स्वराज चौहान,महेश तोमर,राजेन्द्र तोमर,कुम्पाल चौहान,विजय चौहान,रजत तोमर,राजपाल तोमर,इंदर सिंह,राजपाल,सुरेंद्र तोमर,दिवान,रमेश वर्मा,श्रीमती उषा तोमर,रीता तोमर,आशा चौहान,रेखा चौहान आदि उपस्थित रहे।