देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में 26 और 27 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 28 अगस्त को पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

बता दें कि मॉनसून सीजन में उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई सड़कें बंद हैं। वहीं देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और उत्तरकाशी में सुबह से ही बारिश हो रही है.

गौरतलब है कि देहरादून में बीती रात बादल फटने की घटना हुई थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी के विभिन्न इलाकों का मौके पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत मुहैया कराने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के पास खाबडवाला गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये . आपको बता दें कि बीती रात देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण सभी जगह जलजमाव की स्थिति बन गई थी. आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.