देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यालय के पुलिस महानिदेशक के नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थानों, चौकियों व पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा. आपको बता दें कि पहले 9 जिलों में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलता था।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय की ओर से 28 दिसंबर 2020 को पुलिस कर्मियों का मनोबल और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए पहले चरण में ट्रायल के तौर पर पर्वतीय जनपदों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को रोस्टर तैयार कर 1 जनवरी से सप्ताहिक विश्राम दिए जाने का निर्देश दिया गया था । लेकिन अब पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य के सभी जिलों के थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाएगी.

बता दें कि, पहले चरण में पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के थाना चौकी में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए गए. लेकिन अब मुख्यालय के पुलिस महानिदेशक के नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थानों, चौकियों व पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा. जिसमें नए आदेश के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले शामिल हैं.

डीजीपी ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबलों और कॉन्स्टेबल की संख्या की सूची बनाकर उसे 7 से विभाजित कर साप्ताहिक अवकाश रोस्टर तैयार किया जाए.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के घंटे जरूरत के हिसाब से बढ़ाए जा सकते हैं. आपदा, दुर्घटना एवं कानून व्यवस्था जैसी विशेष परिस्थितियों में साप्ताहिक अवकाश पर गये पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कमी होने पर थाना प्रभारी द्वारा वापस बुलाया जा सकता है। यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा निर्धारित साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर किसी अन्य दिन किसी कारणवश साप्ताहिक अवकाश का अनुरोध किया जाता है तो उस स्थिति में थाना प्रभारी द्वारा अन्य पुलिसकर्मी की सहमति से उस पुलिसकर्मी के साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन किया जा सकता है। .

वहीं, साप्ताहिक अवकाश के दौरान पुलिस कर्मी नियुक्त मुख्यालय से बाहर नहीं निकलेंगे और रिजर्व में ड्यूटी के लिए तैयार रहेंगे. साथ ही सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू कर मुख्यालय को सूचित करेंगे. इसके अलावा यदि जिलों में नियुक्त पुलिसकर्मियों से उनके परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन एवं वर्षगांठ पर आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध किया जाता है तो उनका अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।