देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना ने आज स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और उनकी जरूरतों पर सोचने को मजबूर किया है। ऐसे में हर स्तर पर सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में क्लेमेनटाउन कैंट अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बुधवार को क्लेमेनटाउन कैंट अस्पताल में कोरोना के इलाज से जुड़ी सुविधाओं की समीक्षा की. उनके साथ कैंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक राठौर भी मौजूद थे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ने डॉ. निकेत चंद्रा, डा. निकेत चंद्रा, डा. सुनीता कठैत, फार्मेसिस्ट राम पांडे व अन्य स्टाफ के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मानवता की सर्वोत्तम सेवा में लगे हुए हैं.

इसके बाद उन्होंने क्लेमेनटाउन में चल रहे टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि महेश पांडे ने कहा कि क्लेमेनटाउन अस्पताल परिसर में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. भविष्य में यहां एक बड़ा अस्पताल स्थापित किया जाना चाहिए। ताकि आसपास के लोगों को यहां इलाज की समुचित सुविधा मिल सके। कैंट बोर्ड के सीईओ ने विधायक से अस्पताल में एक्स-रे मशीन लगाने की मांग की.

इस पर विधायक ने सीईओ से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट और एक्सरे मशीन लगाने का प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा. इस दौरान कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कंडारी, सुनील कुमार, बीना नौटियाल, मोहन जोशी, रामकिशन यादव, विजय भट्ट, पूनम ममगाईं, धर्मपाल रावत, विनोद कुमार, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.