मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

रिस्पना का पुनरुद्धार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था। लेकिन अब इसे नजरअंदाज करने पर रिस्पना के उद्गम स्थल मसूरी के टिहरी बस स्टैंड पर लगातार मलबा डाला जा रहा है। जिसके कारण नदी का बहाव बाधित हो रहा है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुद रिस्पना से ऋषिपर्णा के संकल्प के साथ रिस्पना को साफ करने का वादा किया था, जिसको लेकर शुरुआती दौर में पौधारोपण इत्यादि का काम भी किया गया था , लेकिन अगर कोई वास्तव में नदी की स्थितियों को देखता है, तो अभी तक कोई बदलाव नहीं देखा गया है, लेकिन अब इस ओर ध्यान न देने पर रिस्पना के उद्गम स्थल मसूरी के टिहरी बस स्टैंड पर लगातार मलबा डाला जा रहा है | उसी समय, त्रिवेंद्र रावत ने रिस्पना नदी की बहाली के लिए लगातार काम किया। उन्होंने कहा था कि जब तक रिस्पना नदी में साफ पानी नहीं आएगा, तब तक सरकार का प्रयास जारी रहेंगे।

वहीं, मसूरी वन प्रभाग की उप वन संरक्षक कहकशां नसीम ने कहा कि रिस्पना का उद्गम लंढौर से होता है। जिसमें कुछ क्षेत्र छावनी परिषद में आते हैं। उन्हें कई बार कहा गया कि वह अपने क्षेत्र में मलबा न डालने दें, लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया । जहां तक नगरपालिका क्षेत्र का संबंध है, कुछ संबंधित विभाग भी इसमें जिम्मेदार हैं। वहीं, डीएफओ ने कहा कि वन विभाग भी लगातार मलबा डालने वालों पर नजर बनाये हुए है, अगर कोई मलबा डालते पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी।