पौड़ी , PAHAAD NEWS TEAM

सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या को बढ़ाने और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए एक शिक्षक आगे आया है. अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने पौड़ी शिक्षक वीरेंद्र खानकरियाल के दो ऑडियो गीतों का विमोचन किया , जिसमें एक गीत हिंदी में और दूसरा गढ़वाली में लिखा गया है। जिसका मकसद छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना और साथ ही स्कूलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

सरकारी स्कूलों की शिक्षा के लिए शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने दो गीत ‘आओ हम स्कूल चले’ और चला हिटा जौंला’ लिखे हैं। शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने बताया कि इन गीतों का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी स्कूलों में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देना और अभिभावकों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करना है. सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या को बढ़ाने और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए एक शिक्षक आगे आया है. अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने पौड़ी शिक्षक वीरेंद्र खानकरियाल के दो ऑडियो गीतों का विमोचन किया , जिसमें एक गीत हिंदी में और दूसरा गढ़वाली में लिखा गया है। जिसका मकसद छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना और साथ ही स्कूलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

वहीं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की ओर से बताया गया है कि शिक्षक द्वारा लिखे गए गीत काबिले तारीफ हैं. गानों में सरकारी स्कूलों में दी जा रही संस्कारों और सुविधाओं का जिक्र किया गया है और इन दोनों गानों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इन गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों की संख्या अवश्य ही बढ़ेगी।