पौड़ी , PAHAAD NEWS TEAM

Health Department Pauri की ओर से Ambulances की डिलीवरी न करने पर दिल्ली की एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोविड काल में निजी कंपनी को 6 एंबुलेंस का अग्रिम भुगतान किया गया, लेकिन कंपनी की ओर से सिर्फ एक एंबुलेंस की डिलीवरी की गई. बाकी 5 एंबुलेंस एक साल बाद भी डिलीवर नहीं गई ।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई 2020 में कोविड काल में जिले के लिए 6 एंबुलेंस के लिए टेंडर कॉल किया गया था. जिसमें दिल्ली की एक कंपनी ने 42 लाख में 6 एंबुलेंस मुहैया कराने की सहमति दी थी. वहीं, कंपनी की ओर से एक एंबुलेंस देने के बाद एक माह के भीतर 5 एंबुलेंस देने का वादा किया गया था. लेकिन लंबे समय बाद जब एंबुलेंस की डिलीवरी नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को पौड़ी थाने में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ मनोज शर्मा की ओर से बताया गया है कि मामला साल 2020 का है. वहीं, कंपनी को रिमाइंडर के साथ लीगल नोटिस भी भेजा गया था. अब उनका फोन भी कंपनी नहीं उठा रही है। कंपनी के पास 5 वाहनों के लिए 35 लाख रुपये जमा भी हैं।