जौनपुर , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में एक ओर कोविड केस तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर टिहरी गढ़वाल के जौनपुर क्षेत्र के लोग अब भी इस महामारी के बीच उतनी ही उत्साह और जोरों-शोरों से अपने घरों में शादी का आयोजन करवा रहे हैं और इसका नतीजा यह निकल रहा है कि विवाह समारोह में लगातार कोरोना बम फूट रहा हैं और विवाह समारोह में सम्मिलित हुए लोग तेजी से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। सरकार द्वारा विवाह समारोह में लोगों की संख्या निर्धारित कर दी है और कोविड के नियमों का पालन करने की भी सख्त हिदायत दी गई है मगर फिर भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।

महामारी के तेजी से फैलने के और विकराल रूप धारण करने के बाद भी लोग धूमधाम से और जोरों-शोरों से शादी कर रहे हैं। न तो उनको कोरोना का डर है और न ही वे प्रदेश में कोविड के कारण बिगड़ते हालातों को देखना चाह रहे हैं। शादियों में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है और कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उत्तराखंड में हो रही शादियों से कोरोना तेजी से फैल रहा है और तेजी से शादी में सम्मिलित होने वाले लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि शादी में सम्मिलित होने के बाद भी लोग अन्य लोगों से मिलते हैं और उसके बाद यह चेन बढ़ती ही जाती है और लोग लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आते हैं जिसके कारण केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

सरकार द्वारा शादी में शामिल होने वालों की संख्या को घटाकर 50 कर दिया गया है मगर इसके बावजूद भी लोग कोविड की गाइडलाइंस और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इस महामारी को नजरअंदाज करते हुए धूमधाम से और धड़ल्ले से भीड़-भाड़ के साथ शादी कर रहे हैं।

हम सब आप से हाथ जोड़कर पार्थना करते है कृपा सरकार की बात मानिए |