देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली . इस दौरान लोगों ने कर्फ्यू में मिली ढील का फायदा उठाया और दुकानों में जमकर खरीदारी की. ज्यादातर खाने-पीने की चीजों और किराना स्टोर पर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। वहीं, कर्फ्यू में ढील की समय सीमा पूरी होने के बाद पुलिस ने सख्ती से दुकानों को बंद करवाया .

बता दें कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक देहरादून में किराना, राशन व परचून की सभी दुकानों को खोला गया था दुकान खुलते ही बड़ी संख्या में लोग किराना दुकानों पर खरीदारी करते नजर आए। देहरादून के व्यस्ततम रहने वाला थोक बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, झंडा बाजार जैसे मुख्य राशन-खाद्य सामग्री की दुकानों में सुबह से ही भारी संख्या में लोग कतार लगाकर सामान खरीदते नजर आए.

पुलिस कर्मी किराना बाजार को समय से बंद कराने में जुटे रहे

कोतवाली पुलिस लाउडस्पीकर से अपील करती नजर आई कि देहरादून के हनुमान चौक से सटे सभी किराना राशन की दुकानों को तय समय के अनुसार 12 बजे से पहले बंद कर दें. वहीं, तंग गलियों में थोक की दुकानों को भी समय से बंद कराने के चलते घुड़सवार पुलिस कर्मी गश्त लगाकर समय से बाजार को बंद कराने में जुटे रहे |

कोरोना के प्रति जागरूकता पर सकारात्मक प्रभाव

देहरादून में कोरोना के खतरे से सतर्क होकर लोग पहले के मुकाबले ज्यादा एहतियात बरतते नजर आए. लोग मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की अलग-अलग टीमें भी अब सार्वजनिक जगहों पर और सख्ती से काम कर रही हैं. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.