पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर आया है। भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। पिथौरागढ़ के पश्चिम में स्थित नेपाल में दारचूला भूकंप का केंद्र था। शाम 4.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वहीं, 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में आए भूकंप में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 15 घंटे पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रुद्रप्रयाग में रविवार दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर बताई गई। इसके साथ ही बीते दिनों बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बता दें, उत्तराखंड अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आपदा से जूझ रहा है। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। राज्य में छोटे-छोटे भूकंप आते रहते हैं। राज्य को जोन चार और पांच में रखा गया है. भूकंप के झटके महसूस कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।