पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

एक दशक से लटके अशोक नगर- बेलतड़ी मार्ग को पूरा कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धीरे-धीरे भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

बड़ाबे क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नगर-बेलतड़ी सड़क एक दशक से निर्माणाधीन है। 10 किमी. लंबी इस रोड का आठ किमी. हिस्सा ही अब तक काटा गया है। दो किमी. सड़क पूरी नहीं होने से दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं. निर्माणाधीन सड़क को पूरा करने की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने आवाज उठाई है, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है.

इससे नाराज ग्रामीणों ने अधूरी सड़क पर ही टेंट लगाकर धीरे-धीरे अनशन शुरू कर दिया है. दयाकिशन भट्ट, तारादत्त भट्ट शनिवार को पहले दिन क्रमिक उपवास पर बैठे। अनशन स्थल पर जमा एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लोक निर्माण विभाग लंबे समय से अनसुना कर रहा है. अब ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे। जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण आमरण अनशन शुरू कर देंगे। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर मेहर समेत तमाम लोग अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया.