देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

अखाड़ा मोहल्ला में ताश के पत्तों से लगातार जीत-हार का जुआ खेलते हुए पुलिस ने पार्षद पति समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से चार लाख दस हजार एक सौ पचास रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना कोतवाली को देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि अखाड़ा मोहल्ला स्थित एक मकान के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर कोतवाली नगर के अन्य पुलिस कर्मियों ने राजकुमार के घर पर छापा मारा. तो वहां 8 लोग राकेश तिनका निवासी नालापानी चौक, रविंदर निवासी मोहब्बेवाला, विनोद कुमार निवासी नालापानी चौक, राकेश निवासी अजबपुर, जितेंद्र निवासी जोगीवाला, रणवीर सिंह, अमित और राजकुमार जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 कार्ड और चार लाख दस हजार एक सौ पचास रुपये बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि गिरफ्तार किया गया राकेश तिनका पार्षद पति है और इससे पहले भी कई विवादों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. चेक बाउंस होने के एक मामले में रायपुर पुलिस ने बीजेपी पार्षद नीतू वाल्मीकि के पति और बीजेपी नेता राकेश कुमार तिनका को गिरफ्तार कर चुकी है. भाजपा नेता तिनका अपराध के मामले में किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहते हैं . इससे पहले सहस्रधारा में सरेआम अपने कार्यालय में जुआ खिलवाने को लेकर तिनका चर्चाओं में रहा था । उस दौरान बीजेपी ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इससे पहले अक्टूबर 2020 के महीने में भी एक युवक ने पैसे के लेन-देन को लेकर तिनका के पेट में गोली मार दी थी। गोली पेट से सटकर निकल गई थी । थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अखाड़ा मोहल्ला स्थित घर पर छापेमारी कर 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.