देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्टे के किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ से मिलने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई. जिसके बाद शुक्रवार को विधायक बहेड़ से मिलने पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी उनके  घर पहुंचे.बंद कमरे में वे काफी देर तक आपस में बातें करते रहे। इस दौरान उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. बेहड़ शेर-ए-तराई हैं। ऐसी चर्चाएँ केवल चर्चाएँ होती हैं।

ज्ञात हो कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को विधायक तिलकराज बेहड़ के घर उनका हाल जानने पहुंचे थे. हालांकि इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके कई राजनीतिक मायने हैं। हाल ही में बेहड़ ने जिस तरह से अपनी  पार्टी द्वारा की गई नियुक्तियों पर सवाल उठाया, उससे उनकी पार्टी के भीतर भी विरोध हुआ। यह भी बहस को हवा दे रहा है।

पार्टी में बेहड़ का हमेशा स्वागत है

तबियत जानने के बाद भट्ट ने एक कमरे में बेहड़ से निजी बातचीत भी की। जब अजय भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेहड़ का पार्टी में हमेशा स्वागत है। बहरहाल, यह भविष्य की बात है। इसी दौरान उन्हें उनकी हालत के बारे में पता चला। इसका कोई और अर्थ न निकालें। बेहड़ ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद होने के नाते भट्ट ने जनप्रतिनिधि का आदर्श स्थापित किया है.