देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

state में internet की कमजोर connectivity को देखते हुए Corona टीकाकरण की strategy में बदलाव किया जा रहा है। second phase के टीकाकरण अभियान के दौरान लोगो को केवल एसएमएस के जरिए बूथ और टीके की जानकारी नहीं दी जाएगी। बल्कि टीकाकरण से पूर्व घर घर कार्ड वितरित किए जाएंगे जिसमें बूथ और टीकाकरण की तिथि दर्ज होगी।

दरअसल राज्य के कई जिलों में मोबाइल और इंटरनेट की दिक्कत है। खासकर पर्वतीय जिलों में कई इलाके हैं जहां सिग्नल भी मुश्किल से पहुंचते हैं। ऐसे में एसएमएस के जरिए लोगों को टीकाकरण की तिथि और बूथ की जानकारी देना बड़ी चुनौती होने जा रही है। इसी को देखते हुए अब अब plan बी भी तैयार किया जा रहा है ताकि network की वजह से लोगों का टीकाकरण प्रभावित न हो। Health Department के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पहले से ही घर घर cards पहुंचाने की योजना है। हालांकि first phase में इस योजना की जरूरत कम पड़ेगी। क्योंकि पहले दौर में सिर्फ health workers का टीकाकरण होना है।

एसएमएस पर निर्भर है पूरा कार्यक्रम


टीकाकरण का पूरा कार्यक्रम SMS और portal रजिस्ट्रेशन पर आधारित है। यदि network में problem आई तो टीकाकारण में परेशानी खड़ी हो सकती है। बूथ पर केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण होना है जिन्हें Kovin software से SMS प्राप्त होंगे। इसी message के आधार पर टीकाकरण बूथ का पता चल पाएगा। टीकाकरण के दौरान टीका लगने वाले लोगों का कोविन software पर दुबारा भी पंजीकरण होना है। ऐसे में network की वजह से बड़ी परेशानी हो सकती है।

रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा एसएमएस


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आना है। ऐसे में रजिस्टर्ड नम्बर को बदलना ठीक नहीं है। राज्य में अभी 94 हजार health workers का पंजीकरण हुआ है। इन सभी लोगों को टीकाकरण शुरू होने के बाद SMS आने हैं। इसलिए जिन लोगों के mobile numbers रजिस्टर्ड हो चुके हैं वे अब टीकाकरण तक नम्बर न बदलें। एक बार छूट गए तो टीकाकरण में बड़ी परेशानी हो सकती है।