लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

लगातार 71 वे दिन भी ब्यासी बांध जलविघुत परियोजना से पूर्णरूप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी के किसानो का धरना प्रदर्शन जारी रहा , जिसमे ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया गया है |

लोहारी के किसानो ने कहा कि जब राज्य सरकार टिहरी बांध विस्थापितो को भूमि आवंटित कर सकती है | तो उसी प्रदेश मे निर्माणधीन ब्यासी बांध जलविघुत परियोजना से पूर्णरूप से प्रभावित हम लोहारी वासियो को भूमि के बदले क्यों नहीं दे सकती है | एक हि राज्य के अलग अलग जिलों में एक जैसी जलविद्युत परियोजना में अलग-अलग नीति के अनुरूप कार्य करना प्रदशित करता है कि वर्तमान सरकार की नियत में कोई खोट है | जिस कारण सरकार लोहारी के किसानो को भूमि के बदले भूमि देने में टाल – मटोल कर रहीं है |

भूमि के बदले भूमि लोहारी के किसानो का अधिकार है | जिसे लोहारी के किसान हर हाल में प्राप्त करके हि रहेंगे |

लोहारी के ग्रामीणो की मांग है कि जब तक 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट में पारित प्रस्ताव को बहाल नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा |