ऋषिकेश , PAHAAD NEWS TEAM

रुद्रप्रयाग जिले की ग्राम पंचायत मरोड़ा में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने से घरों व आंगनों में दरारें आने लगी हैं. जिससे यहां के ग्रामीणों को भविष्य में खतरा पैदा होने का डर सता रहा है. उन्होंने प्रशासन और रेलवे बोर्ड से इलाके का निरीक्षण करने की मांग की है.

आपको बता दें कि जिले में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है. परियोजना में अधिकांश स्थानों पर सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। इन दिनों सुमेरपुर से गौचर तक रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गांवों के नीचे सुरंग बनने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मरोड़ा गांव में सुरंग बनने से रिहायशी भवनों में दरारें आने लगी हैं. जिससे स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि दरारों के कारण भविष्य में कोई भी दुर्घटना हो सकती है और उन्हें जान-माल का नुकसान भी हो सकता है.

ग्रामीण देवी प्रसाद थपलियाल, सुलोचना देवी एवं उक्रांद जिला उपाध्यक्ष मोहित डिमरी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मरोड़ा-घोलतीर में रेलवे के काम से घरों में दरारें आ गई हैं। ऐसे में ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी गांव के पास सुरंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जब सुरंग का निर्माण शुरू होगा तो और भी खतरा पैदा हो जाएगा। विस्फोटक सामग्री के लगातार प्रयोग से कंपन हो रहा है। दिन-रात चल रहे निर्माण कार्य से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है।

वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी को भूवैज्ञानिक टीम से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।