हल्द्वानी, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी संघ ने होली से पहले जनवरी से बकाया वेतन दिलाने की मांग की है. कर्मचारियों ने हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के बाहर ई-टिकटिंग मशीन की कमी को दूर करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। संगठन ने 6 मार्च से विभिन्न इकाइयों के चुनाव की भी घोषणा की है।

संगठन की कुमाऊं संभाग इकाई की रविवार को हुई बैठक में अधिकारियों ने रोडवेज निगम के कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की मांग की. रुद्रपुर कार्यशाला व डिपो के पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण करने, डीजल भराने की व्यवस्था पहले की तरह डिपो से करने, बसों का किराया पुनर्निर्धारित करने, एसीपी की कटौती रोकने, संभागीय महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी, बुकिंग क्लर्क , कार्यालय सहायक के पदों को भरने की मांग उठाई ।

प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि मांगों को मुख्यालय के सामने रखा जाएगा. बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरुवेल सिंह मंत्री हरीश जोशी, जलील अहमद, अनिल कुमार, मनोज भट्ट, रामप्रकाश यादव, नवीन लोहनी, प्रदीप शर्मा, मनिंदर सिंह, सुरेंद्र यादव, अनिल ठाकुर, दिनेश दुम्का, कैलाश कांडपाल, राजवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, दिनेश जोशी, जावेद अली, राकेश राठौर, ब्रजेश सिंह आदि शामिल थे.

इन तिथियों पर होंगे संगठन के चुनाव

संघ ने 6 मार्च को रुद्रपुर डिपो, 7 मार्च को काशीपुर, 8 मार्च को हल्द्वानी, 9 मार्च को रामनगर, 12 मार्च को रानीखेत और अल्मोड़ा, 13 मार्च को काठगोदाम डिपो और प्रशासनिक शाखा काठगोदाम, 14 मार्च को भवाली डिपो की घोषणा की है। कुमाऊं संभागीय इकाई के चुनाव की तिथि की घोषणा होली के बाद की जाएगी.