पौड़ी गढ़वाल , PAHAAD NEWS TEAM

07 अगस्त को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को कोतवाली श्रीनगर कोतवाली द्वारा सूचित किया गया कि नवगाँव ख़िरसु ब्लॉक में अत्यधिक वर्षा होने के कारण भूस्खलन होने से आये मलबे की चपेट में एक गौशाला के आने से 51 बकरियां, 04 बैल और 03 गाय दब गई हैं. और एक गाय और एक बछड़ा घायल हो गया है।

उक्त सूचना मिलते ही बचाव दल एचसी दीपक मेहता की मदद से तुरंत मौके के लिए रवाना हो गया.

रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। पूर्व में स्थानीय लोगों ने कुछ मरी हुई बकरियों को बाहर निकाला, वहीं रेस्क्यू टीम ने मौके पर तलाशी के दौरान 10 मरी हुई बकरियों को निकालकर ग्रामीणों के हवाले कर दिया. टीम फिलहाल गांव में ही रुकी हुई है। स्थानीय लोगो द्वारा पूर्व में ही कुछ मृत बकरियों को निकाल लिया गया था,रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 10 मृत बकरियों को निकाल कर ग्रामीणों के सुपर्द किया।ग्रामीणों के लिए यह पशु राशि आय का जरिया नहीं है, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह है, इसलिए कल सुबह फिर से तलाशी ली जाएगी.