रुड़की , PAHAAD NEWS TEAM

सावन कांवड़ यात्रा 2021 शनिवार से कांवड़ यात्रियों के लिए सीमाएं सील कर दी गई हैं। कांवड़ यात्रियों को रोकने के लिए सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही सभी सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। उधर, पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश से सटे रुड़की क्षेत्र की सभी सीमाओं से करीब डेढ़ हजार यात्रियों को वापस भेज दिया. इस दौरान कहीं-कहीं वाहन सवारों के बीच पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हो गई।

रविवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। सरकार पहले ही कोविड संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक लगा चुकी है। ऐसे में अब रविवार से कांवड़ श्रद्धालुओं के लिए बॉर्डर सील कर दिया गया है. हालांकि यूपी की सीमा पर पहले की तरह यात्रियों का आना सामान्य रहेगा। इन यात्रियों को कोविड जांच रिपोर्ट लानी होगी। इसके बाद ही उन्हें सीमा पार करने दिया जाएगा। वहीं, कांवड़ तीर्थयात्रियों को रोकने के लिए रुड़की क्षेत्र की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भगवानपुर की तीन सीमाओं के अलावा नारसन व झबरेड़ा सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं, गांव की ओर से आने वाले रास्तों को भी बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है. सावन से एक दिन पहले पुलिस ने बार्डर से 284 वाहन वापस भेजे, जिनमें भगवानपुर के काली नदी, मंडावर चेक पोस्ट और तेज्जूपुर चेकपोस्ट से 208 वाहन वापस भेजे गए। वहीं, करीब 60 यात्री वाहनों को झबरेड़ा से वापस भेजा गया। 16 वाहनों को नारसन बॉर्डर से भी लौटाया गया। इन सभी वाहनों में करीब डेढ़ हजार यात्री सवार थे। इन यात्रियों के पास कोविड जांच रिपोर्ट नहीं थी।

पुलिस ने कोविड जांच रिपोर्ट नहीं होने का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया। हालांकि कई जगह यात्री पुलिस से उलझते भी दिखे, लेकिन पुलिस ने संयम दिखाया और सभी को नियमों का हवाला देते हुए वापस कर दिया गया. एसपी देहात देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बार्डर पर कांवड़ यात्रियों को रोकने के लिए पैनी नजर रखी जा रही है. कांवड़ यात्रियों को सीमा पार नहीं करने दिया जाएगा।