देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है। कोरोना से लड़ाई के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सभी पुलिस स्टेशन प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने कार्यालय में स्टेशन प्रमुखों के साथ एक संगोष्ठी में, एसएसपी ने कहा कि पिछले साल जब राज्य में महामारी ने दस्तक दी थी, उस समय हम इससे लड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं से पूरी तरह अनभिज्ञ से थे। फिर भी, हमने इसका दृढ़ता से सामना किया। Corona का यह दूसरा चरण पहले की तुलना में अधिक घातक है। इसलिए हमें योजनाबद्ध तरीके से लड़ना होगा। SSP ने कहा कि Corona की रोकथाम और इससे बचाव के लिए सभी थानाध्यक्ष रोजाना समीक्षा करें कि हमारे सभी कर्मी स्वस्थ हैं या नहीं। जो लोग अस्वस्थ हैं और उनके लिए क्या व्यवस्था करनी है और उन्हें किस चीज की जरूरत है।

एसएसपी ने ये दिशानिर्देश भी दिए

  • हर थानाध्यक्ष को पता रहे कि उनके अधीनस्थ Kovid SOP से अच्छी तरह अवगत हैं या नहीं।
  • Covid Unit पूर्णतया तैयार है या नहीं। वह ठीक से काम कर रही है और सभी महत्वपूर्ण Phone and mobile number हैं।
  • पूर्ण Lockdown होने पर क्या हमारी पहुंच अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक है। हल्का प्रभारी, बीट आरक्षी व चीता कर्मियों का अपने क्षेत्र के आम जनमानस से समन्वय स्थापित है। अगर नहीं है तो उसे दुरुस्त करवाएं।
  • क्षेत्र के ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पूरी सूची होने चाहिए। उसके लिए कार्य योजना तैयार होनी चाहिए कि वहां Kovid से संबंधित कार्य कैसे व किस प्रकार किए जाने हैं।
  • वरिष्ठ नागरिक, एकाकी वृद्ध, बेरोजगार एवं असहाय, मजदूर वर्ग आदि जिन्हें Lockdown में मदद चाहिए होगी, उनकी सूची तैयार रहे।
  • क्षेत्र में Home delivery करने वाले बड़े दुकानदारों की सूची तैयार रखें।
  • (आपात) Emergency स्थिति के लिए अभी से राशन के packet तैयार करा लिए जाएं।
  • ऐसे स्वयंसेवकों से संपर्क कर लें, जो आपात स्थिति में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में police की मदद कर सकें।
  • वह क्षेत्र जहां पिछली बार दिक्कत आई, उनका समाधान ढूंढ लिया जाए।
  • संक्रमण से बचाव के लिए गाड़ी, थाना और बैरिक को नियमित रूप से ( सैनिटाइज )Sanitize किया जा रहा है या नहीं।