देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना वायरस का खौफ इस कदर लोगों में घर कर गया है कि लोग अपने अपने घरों में कैद होने को विवश हैं। वहीं इस समय कुछ सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग एक बार फिर इस महामारी में लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही एक नौजवान जिसकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है जो हर एक के सुख दुःख का साथी है । ऐसे अपने पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष ,राज्य आंदोलनकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह पंवार जी जो लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । केदारनाथ आपदा में ‌पहाड़ी प्रजामंडल की हर जगह लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। पिछले साल कोरोना महामारी में ‌ निस्वार्थ भाव से उनके द्वारा गरीब ,रोज कमाने खाने वाले असाहय लोग , मजदूरों ,सफाई कर्मचारियों, के लिए 45 दिन तक लगभग 1500से 2000 लोगों को प्रत्येक दिन भोजन करवाया था ।गरीबों को राशन वितरित की थी । और इस समय पंवार फिर एक बार गरीबों के लिए ‌ देवदूत बनकर पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आये इस समय बीर सिंह पंवार करोना पॉजिटिव गरीब लोगों को निशुल्क दवाई की किट उपलब्ध करवा रहे हैं । अब तक 700से अधिक गरीब लोगों को उनके द्वारा निशुल्क दवाई किट वितरित की गई है । इनके द्वारा की गई इस पहल का हर जगह स्वागत किया जा रहा है।

केदारनाथ आपदा में ‌पहाड़ी प्रजामंडल की हर जगह लोगों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। पिछले साल कोरोना महामारी में ‌ निस्वार्थ भाव से उनके द्वारा गरीब ,रोज कमाने खाने वाले असाहय लोग , मजदूरों ,सफाई कर्मचारियों, के लिए 45 दिन तक लगभग 1500से 2000 लोगों को प्रत्येक दिन भोजन करवाया था ।गरीबों को राशन वितरित की थी ।